बिलासपुर। हवाई सेवा संघर्ष समिति ने शुक्रवार 7 अप्रैल को बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। बिलासपुर वासियों के लिए देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों से कनेक्टिविटी वाली विमान सेवा उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हवाई सेवा संघर्ष समिति ने ये ऐलान किया है।
हवाई सेवा समिति के इस आह्वान को शहर के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों समेत स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है। व्यापारी संगठनों के समर्थन को देखते हुए शुक्रवार को बंद के पक्ष में शनिचरी, तिफरा सब्जी मंडी, बृहस्पति बाजार, बुधवारी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, मुंगेली नाका, मंगला चौक सरकंडा, तेलीपारा और पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
हवाई सेवा समिति का आरोप है कि बिलासपुर के चकरभाठा से शुरू हुई विमान सेवा को और अधिक सुविधाजनक और कई शहरों से संपर्क वाली सेवा बनाने की जगह उड्डयन विभाग और उसके कर्ताधर्ता इसमें अड़ंगा लगा रहे हैं। कभी रायपुर की तुलना में बिलासपुर से दिल्ली का किराया दोगुना कर दिया जा रहा है, तो कभी यहां आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट को एकाएक रद्द या डायवर्ट कर दिया जाता है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हवाई सेवा संघर्ष समिति द्वारा 7 अप्रैल को बुलाए गए बंद को सफल बनाने के लिए विजय वर्मा, महेश दुबे टाटा, देवेंद्र सिंह, बद्री यादव, राजेंद्र शुक्ला, सुधांशु मिश्रा, सुदीप श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल अनिल गुलहरे और समीर अहमद समेत कई सामाजिक-व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]