जिला अस्पताल डिलीवरी कराने आई महिला कोराेना संक्रमित,डिलवरी कराने वाली डॉक्टर भी संक्रमित पाई गईं

जांजगीर,07 अप्रैल। जिला अस्पताल डिलीवरी कराने आई महिला कोराेना संक्रमित थी, उसका पहले टेस्ट नहीं हुआ था। डिलवरी के बाद टेस्ट में वह संक्रमित पाई गई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डिलवरी कराने वाली डॉक्टर ने भी टेस्ट कराया तो वह भी संक्रमित पाई गईं। इस माह पांच दिनों में कोरोना के 6 मरीज पाए गए हैं।

इससे पूर्व छह माह पहले जिला काेरोना मुक्त हाे गया था। जिले में एक ही दिन में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1 अप्रैल को 2 और 5 अप्रैल को 4 कोरोना के मरीज मिले हैं। साल 2022 के अक्टूबर माह के बाद पहली बार फिर से कोरोना मरीज की पहचान हो रही है। बढ़ते हुए कोरोना के मामले को देखते हुए एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]