दुर्ग, 06 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे वाहन चोरी के अपराध के रोकथाम हेतु दिषा निर्देष प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आषीष बन्छोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्षन में प्रभारी एसीसीयु युनिट के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी।
इसी दौरान दिनांक 05.04.2023 को प्रार्थाी चन्द्रषेखर सेन पिता केवल राम सेन निवासी रामसागर पारा रायपुर ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31/12/2022 के रात्रि करीबन 11 बजे जलाराम मिष्ठान भंडार चरोदा के सामने हिरो होण्डा स्पेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक ब्ळ 04.ब्त्.3605 को खड़ी किया था जो दिनांक 01.01.2023 के सुबह 07 बजे देखा तो मोटर सायकल वहॉ नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 114/2023, धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर पतासाजी की रही थी।
एसीसीयु एवं थाना पुरानी भिलाई की गठित संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के वाहन चोरों पर सतत् नजर रखकर मुखबिर लगाया गया मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि देवेन्द्र देवार जो कि कुम्हारी का रहने वाला है मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा सिरसा गेट पुरानी भिलाई में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम देवेन्द्र देवार पिता गब्बर देवार, उम्र 18 वर्ष, निवासी रामनगर देवार पारा, कुम्हारी का रहने वाला बताया गया मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर मोटर सायकल 04 माह पूर्व हिरो होण्डा स्पेण्डर प्लस क्रमांक ब्ळ 04.ब्त्.3605 को चरोदा जलाराम मिष्ठान के सामने से चोरी करना बताया गया। आरोपी से मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेण्डर प्लस क्रमांक ब्ळ 04.ब्त्.3605 को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी एसीसीयु, निरीक्षक मनीष शर्मा प्रभारी थाना पुरानी भिलाई, सउनि शमित मिश्रा, प्र0आर0 सत्येन्द्र मढरिया, चंद्रषेखर बंजीर, विजय शुक्ला, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, डी प्रकाष, रिन्कू सोनी, नितिन ठाकुर, भावेष पटेल, राकेष कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपी:- (01) देवेन्द्र देवार पिता गब्बर देवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामनगर देवार पारा, कुम्हारी।
जप्त मषरूका:- जुमला कीमती 50,000 रूपये।
[metaslider id="347522"]