रायगढ़ के छात्रों को ‘फिजिक्स-वाला’ देगा कोचिंग, प्रशासन ने की व्यवस्था

नीट के लिए 204 छात्रों का पंजीयन

रायगढ़ । देश का प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर फिजिक्स-वाला रायगढ़ जिले के छात्रों को नीट परीक्षा की तैयारी कराएगा। यह व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। जिसमे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध होगी। आज बढ़ते कांपटिशन के दौर में सफलता के लिए तैयारी भी उसी अनुरूप होना जरूरी है। इसलिए रायगढ़ जिले में मेडिकल के फील्ड में जाने की इच्छुक बच्चों को तैयारी का मंच प्रदान करने प्रशासन ने कोचिंग क्लासेस शुरू की हैं।


इसके लिए देश के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ‘फिजिक्स-वाला’ से टाइअप किया गया है, ताकि यहां के बच्चे भी परीक्षा के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर सकें और मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ सकें।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल और सी ईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे जिले के सभी विकासखंडों में नीट (नेशनल एलिजिबिलिटीकम एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा की तैयारी के लिए क्लासेज शुरू की गयी हैं। कक्षाएं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 5 अप्रैल आज से शुरू हो गईं हैं। जो अगले 2 माह तक चलेगी।

इस संबंध में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले के छात्रों को स्थानीय स्तर पर तैयारी का एक अच्छा माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए ये क्लासेज शुरू की गई हैं, ताकि छात्र अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर सकें। क्लास लेने वाले टीचर्स बच्चों को लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। ऐसे में उनके अनुभव का लाभ निश्चित रूप से तैयारी में लगे बच्चों को मिलेगा।

‘फिजिक्स-वाला’ दे रहा कोचिंग
देश के नामचीन ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म ‘फिजिक्स वाला’ के टीचर्स बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। कोचिंग ऑनलाइन दिया जा रहा है। जिसमें परीक्षा के अनुसार तैयार किया हुआ कोर्स बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चे क्लास में अपने डाउट्स भी क्लियर कर सकेंगे।



204 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन कोचिंग के लिए सभी ब्लॉक में 204 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। क्लासेज अटेंड करने के इच्छुक छात्र जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, अपने विकास खंड मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद स्कूल में क्लासेज के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं ये कक्षाएं नि:शुल्क हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]