Raigarh Crime : कोतवाली पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही,11 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़, 6 अप्रैल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा थाने के विवेचकगण को अपने-अपने बीट में मुखबिर सक्रिय अवैध शराब की बिक्री, संग्रहण पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आज देर शाम मुखबीर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उर्दना के डिपापारा में शराब रेड कार्यवाही किया गया। उर्दना से कोतवाली टीआई को सूचना मिली थी कि गोविंद भगत गांव, मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है । कोतवाली पुलिस की शराब रेड कार्यवाही में आरोपी गोविंद भगत पिता बेलसिह उम्र 40 वर्ष निवासी डिपापारा उर्दना थाना सिटी कोतवाली रायगढ के कब्जे में मिले महुआ शराब 11 लीटर की विधिवत जब्ती कर आरोपी को मय अवैध शराब हिरासत में लेकर थाने लाया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी एक्ट के गैर जमानती धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्यवाही किया गया है । आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर पेश किया जायेगा। शराब रेड कार्यवाही में टीआई कोतवाली शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक हेमन्त पात्रे, आरक्षक जगमोहन ओगरे और मनोज पटनायक की प्रमुख भूमिका रही है ।