दुबई,22 फ़रवरी 2025। चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की नजर अपनी दूसरी जीत पर होगी। महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के एक ही तरह की गेंद पर आउट होने पर चिंता जताई है।
बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाकर आउट हुए कोहली
हाल ही में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरान 36 वर्षीय कोहली तेज गेंदबाजों की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए थे।
गावस्कर ने जताई चिंता
वनडे में कोहली को लगातार छह बार स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज के दौरान लेग स्पिनर आदिल रशीद के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इसी विषय में बात करते हुए गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, यह काफी हद तक इस वजह से है कि उनके बल्ले का फेस खुला रहता है। ऑस्ट्रेलिया में जब वह तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे तब भी ऐसा हो रहा था उनके बल्ले का फेस खुला रहता है और वह कवर में खेलने का प्रयास करते हैं। बल्ले का फेस खुला होने के कारण वह परेशानी में पड़ रहे हैं। उन्हें इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
रिशाद हुसैन ने चटकाया था कोहली का विकेट
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ कलाई के स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद को कट करने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे थे। गावस्कर ने कहा, रिशाद की टर्न लेती गेंद पर भी उनके बल्ले का फेस खुल गया था। उन्हें इस पर लगाम कसनी होगी। लेकिन अगर वह लगातार एक ही तरह की गेंदबाजी पर आउट हो रहे हैं तो यह थोड़ा चिंता का विषय है।
वनडे में खामोश रहा है कोहली का बल्ला
कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में खेले 11 मैच में 765 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वह इस प्रारूप में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्होंने इसके बाद वनडे में छह पारियों में 22.83 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में भी 2024 से वह 11 मैच में केवल 440 रन बना पाए हैं।