KORBA : चक्काजाम हुआ समाप्त, नहीं हाेगा अवैध रेत परिवहन, परिजन काे मिला मुआवजा

प्रशासन-पुलिस ने सभी मांगाें पर त्वरित कार्यवाही का दिया लिखित आश्वासन, शाम काे खत्म हुआ चक्काजाम

कोरबा, 5 अप्रैल । बुधवार काे तेजरफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादा-पाेता की माैत के बाद सीतामढ़ी में सुबह से चल रहा चक्काजाम शाम काे प्रशासन-पुलिस के सभी मांगाें पर त्वरित कार्यवाही का लिखित आश्वासन देने पर समाप्त हाे गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम सीमा पात्रे ताे पुलिस विभाग की ओर से सीएसपी राॅबिनसन गुड़िया ने चक्काजाम कर रहे जनप्रतिनिधियाें व लाेगाें के साथ चर्चा की।

उन्हाेंने उनके एक-एक मांग पर चर्चा करते हुए उसपर कार्यवाही का भराेसा दिलाते हुए लिखित आश्वासन दिया। जिसमें रेत घाट में अवैध रेत परिवहन के लिए वाहन नहीं चलेंगे। वहां प्रवेश द्वार पर सिपाही तैनात रहेगा। नाे एंट्री के समय पर भारी वाहन सीतामढ़ी क्षेत्र में नहीं घुसेंगे। इसके अलावा पीड़ित परिवार काे ट्रैक्टर मालिक से तत्कालिक मुआवजा के ताैर पर 1 लाख रूपया दिलाया गया। वहीं 1 लाख रूपया बाद में दिलाने का अाश्वासन दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]