कबीरधाम । प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर बुधवार को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मौदहापारा, रायपुर निवास से 11.00 ग्राम चमारी, वि०ख० बोड़ला जिला कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे । दोपहर 2. 30 बजे को ग्राम चमारी आगमन एवं घटनास्थल पर ग्रामवासियों एवं पीड़ित परिवार के सदस्यों से भेंट मुलाकात करेंगे। इसके बाद मंत्री अकबर ग्राम मिनमिनियां जंगल, वि०ख० बोडला आगमन एवं कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों से भेंट। शाम 4.30 बजे ग्राम कटंगीकला / बनखैरा / कॅजेदाह / खैरा / कामनबोड होते हुए ग्राम कोयलारी, वि०ख० सलोहारा आगमन एवं हाई स्कूल का अतिरिक्त कमरा / रंगमंच का लोकार्पण तथा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से भेंट / मुलाकात।
इसके बाद ग्राम कामनबोड/कुरूवा होते हुए ग्राम भिंभौरी, वि०ख० स०लोहारा आगमन एवं जल जीवन मिशन के तहत नवनिर्मित पानी टंकी का लोकार्पण करेंगे तथा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से भेंट / मुलाकात।
शाम 6. 20 बजे को मंत्री अकबर ग्राम लाखाटोला / सिल्हाटी / स०लोहारा / जरहाटोला / जामगांव होते हुए ग्राम आमगांव, वि०ख० स०लोहारा आगमन एवं कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों से भेंट / मुलाकात। इसके बाद फिर आमगांव से स०लोहारा/ सिल्हाटी/ बिड़ोरा चौक / धनगांव चौक होते हुए ग्राम बबई, वि०ख० स०लोहारा, जिला कबीरधाम आगमन एवं कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों से भेंट / मुलाकात।
रात्रि 7.50 बजे को ग्राम बबई से / गंडई / धमधा /अहिवारा / कुम्हारी / टाटीबंध होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 9. 35 को रायपुर आगमन एवं आरक्षित ।