KORBA : राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एवं डीएमसी अकादमी कोरबा के सभी 7 खिलाड़ियो ने जीते 7 मेडल

कोरबा, 3 मार्च I राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगता बिलासपुर ज़िले के हॉलिक्रोस स्कूल लाल खदान में 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। जिसमे कोरबा ज़िले के लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकैडमी सिटी सेंटर मॉल के 5 छात्रो ने स्वर्ण पदक विजेता यशराज खरे, विस्वध्वज सिंह, प्रेरणा मुनि, कास्य पदक विजेता अनिकेत सिंह और जिया सिंह एवं डीएमसी अकादमी निहारिका के 2 छात्र कांस्य पदक मनीष पांडेय एवं स्वर्ण पदक शौर्य तिवारी ने प्राप्त किया I

लेवल-अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकैडमी सिटी सेंटर मॉल के सह-संचालक अविनाश बंजारे ने बताया कि विजयी प्रतिभागी दिनांक 15,16,17 मई में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।विजेता खिलाड़ियो को ड्रैगन मार्शल आर्ट्स एकेडमी के संचालक एवं मुख्य कोच अजीत शर्मा ,प्रेमराज बंजारे, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,क्रीड़ा अधिकारी के एल टंडन,खेल अधिकारी दिनु पटेल जी,खेल अधिकारी रामकृपाल साहू,पूर्व क्रीड़ाधिकारी प्यारेलाल चौधरी ज़िला कराते संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा सदस्य के आर सोना, दीपक प्रसाद, राजेंद्र निर्मलकार, देवशीष कश्यप,कृष्ण यादव,सत्येन्द्र पटेल,मोहन प्रसाद,राजेंद्र यादव,आश्रिता चौहान,प्रीति चौहान द्वारा सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाये दी गई।