कोरोना के सर्वाधिक 3,824 नए मामले आए सामने, पांच लोगों की मौत

दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में छह महीने (184 दिनों) के बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,824 नए मामले सामने आए हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। कोरोना से पांच लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई है। महाराष्ट्र में आज राज्य में 562 नए मामले सामने आए और कोविड से तीन लोगों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिले बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 2895 कोरोना के टेस्ट किए गए। जिसमें 416 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक मरीज की मौत भी हो गई थी।

संक्रमित कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सिर्फ सात संक्रमित अस्पताल में भर्ती है। वहीं 129 होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को 1277 संदिग्धों की जांच की गई है।

सक्रिय मामले 3,488 हैं।इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,22,605 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.04 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]