छत्तीसगढ़ के इन जिलों के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, देखें आदेश…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बारिश की बूंदाबांदी के बावजूद गरमी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेजी से तापमान बढ़ रहा है। तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।

रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है। जिन जिलों केलिए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उसमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।

रायपुर और बालोद जिले से आज की तारीख में स्कूल के समय में बदलाव हुआ है। रायपुर में पहली पाली की सभी कक्षाएं 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी।

वहीं दो पालियों में चलने वाली पहली पाली की प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक संचालीत होगी। बालोद और जशपुर में भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ है..

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]