श्रद्धालुओं ने पंच कल्याणक पूजा कर मनाया भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

रायपुर।। भगवान महावीर जन्मकल्याणक के शुभ दिवस चैत सुदी तेरस रविवार प्रातः श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी  जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी , रायपुर में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक मनाया ।

महोत्सव में प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य  जिनमणिप्रभ सूरीश्वर की पावन प्रेरणा से महावीर पंच कल्याणक पूजा विधिकारक –  विमल जी गोलेच्छा  द्वारा भराई गई । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एकदूसरे को भगवान महावीर के जन्म की बधाई दी ।

विधिकारक  विमल गोलछा ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन दर्शन का विस्तृत वर्णन किया । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस शुभ अवसर पर मूल गंभारे की स्वर्ण कवरिंग पिछवई तथा  सीमंधर स्वामी , सुमतिनाथ जी व पार्श्वनाथ जी की स्वर्ण कवरिंग आंगी के प्रथम दर्शन का महोत्सव मनाया गया ।

आंगी के लाभार्थी  शकुन्तला देवी दुग्गड़ के आत्मश्रेयार्थ  मोतीलाल मोहन लाल दुग्गड़ , जगदलपुर , वर्तिका वर्धमान वैभव विदुषी विरक्ति विभूति वंशिका चोपड़ा परिवार ने  सीमंधर स्वामी ,  सुमति नाथ जी व  पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा पर आंगी चढ़ा कर श्रद्धालुओं को प्रथम दर्शन कराया ।

इस अवसर पर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज कोठारी , सचिव सुशील कोचर , कोषाध्यक्ष गंगवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे । ट्रस्टी नीलेश गोलछा व टीकम जैन ने बताया कि  सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी की ध्वजा पर 5 दिवसीय महोत्सव 11 से 15 अप्रेल तक मनाया जाएगा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]