Vedant Samachar

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती के लिए प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों का नियुक्ति आदेश जारी

Vedant Samachar
1 Min Read

अम्बिकापुर,03 मई 2025(वेदांत समाचार) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला आर.ओ.पी. वर्ष 2022-24 में स्वीकृत मानव संसाधनों (सेवा प्रदाता एवं कार्यक्रम प्रबंधकीय पदों हेतु) की संविदा भर्ती किये जाने के संबंध में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त संबंध में प्राप्त आवेदनों की पात्र आवेदकों की सूची अनुसार पदनामवार/वर्गवार आयोजित लिखित/कौशल/साक्षात्कार परीक्षा मे उपस्थिति के अनुसार परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों की वरियता (मेरिट) क्रमानुसार अनन्तिम चयनित एवं प्रतिक्षा सूची प्रकाशन किया गया। जिसके पश्चात चयनित आवेदकों द्वारा उपस्थिति नही दिये जाने पर प्रतिक्षा क्रमानुसार पदवार प्रतिक्षारत आवेदकों हेतु 01 मई 2025 को नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। चयनित आवेदकों हेतु 01 मई 2025 को जारी नियुक्ति आदेश जिले के शासकीय वेबसाइट ूू www.surguja.gov.in में देखी जा सकती है।

Share This Article