Vedant Samachar

CG NEWS:आईटीआई बलौदाबाजार में मनाया गया सुशासन तिहार

Vedant Samachar
1 Min Read

बलौदाबाजार,03 मई 2025(वेदांत समाचार) । राज्य व्यापी सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार के दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय आईटीआई बलौदाबाजार (सकरी) में भी सुशासन तिहार मनाया गया जिसमें 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को निबंध लेखन प्रतियोगिता, 17 अप्रैल लोक नृत्य, 22 अप्रैल को नुक्कड़ नाटक एवं 25 अप्रैल को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विक्रम साहू प्रथम, कौशल साहू द्वितीय एवं सूरज कैवर्त्य तृतीय,लोक नृत्य में रितेश प्रथम, मानस वर्मा द्वितीय एवं टाकेश्वर तृतीय, नुक्कड़ नाटक में नीरज,खिलेन्द्र महतारी वंदन योजना में प्रथम, कविता, मनीषा श्री पीएम आवास योजना में द्वितीय एवं थानू, मल्ल्किा नल-जल योजना में तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, तमन्ना द्वितीय एवं सानिया तृतीय स्थान पर रहीं।

Share This Article