Vedant Samachar

RCB vs CSK मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, मैदान पर नहीं उतर पाएंगे विराट-धोनी?

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,03मई 2025 :आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, आरसीबी की नजर मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह को लगभग पक्का करने पर रहने वाली है. वहीं, इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़त होगी. इससे पहले खेले गए मुकाबले में RCB ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में CSK को हराया था. लेकिन इस बार मुकाबले पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है, जो फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है.

RCB vs CSK मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा
दरअसल, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिससे आरसीबी की 16 अंक हासिल करने और आईपीएल 2025 में टॉप-2 में रहने की संभावना को मजबूत करने की कोशिश को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें, आज यानी मुकाबले के लिए बेंगलुरु में बारिश होने की 70% संभावना है. पिछले दो दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है और मैच के दिन भी बारिश जारी रहने की संभावना है. बारिश का असर इन दोनों टीमों के ट्रेनिंग सेशन पर भी देखने को मिला. सीएसके के टीम मैच से एक दिन पहले 45 मिनट ही प्रैक्टिस कर सकी. हालांकि बारिश रुकने के बाद उन्होंने एक बार फिर प्रैक्टिस शुरू की.

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तो बारिश के चलते अपने ट्रेनिंग सेशन को रद्द करना पड़ा. हालांकि, बारिश शुरू होने से पहले विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने करीब 45 मिनट से एक घंटे तक बल्लेबाजी की. इससे पहले आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान भी बारिश का खलल देखने को मिला था. जिसके चलते ये मुकाबला 14-14 ओवर का ही खेला गया था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अहम मैच
प्लेऑफ की रेस को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. आरसीबी ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है. वह फिलहाल 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. लीग स्टेज में आरसीबी के अब 4 मैच बाकी है. ऐसे में वह टॉप-2 में लीग स्टेज को खत्म करने की बड़ी दावेदार है. जिसके लिए वह हर हाल में आज का मैच जीतना चाहेगी. ऐसे में ये मैच बारिश में धुल जाता है तो आरसीबी के लिए ये एक बड़ा झटका होगा.

Share This Article