माँ सर्वमंगला मंदिर में हवन पूजन व कन्या भोज, ज्योति और ज्वारा कलश का विसर्जन

कोरबा/चैत्र नवरात्र पर शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां सर्वमंगला मंदिर में बुधवार को महाष्टमी की पूजा की गई। दोपहर बाद हवन अनुष्ठान किए गए। मंदिर में हवन अनुष्ठान की विधि मंदिर प्रमुख और वहां के पुजारियों की मौजूदगी में की गई।
देवी स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए व्रतधारियों ने बुधवार को कन्याओं का श्रृंगार कर उनकी पूजा कर उन्हें भोजन कराया। यह विधान गुरुवार को नवमी पर भी अधिकांश लोग को ने किया । मा सर्वमंगला के दरबार में प्रज्ज्वलित हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योत कलश को शांत किया गया। यहां ज्योति कलश के साथ जवारा कलश का विसर्जन मंदिर से लगे हसदेव नदी में गुरुवार को किया गया । जवारा विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई और गाजे- बाजे के साथ जवारा विसर्जन किया गया l