Recruitment of Nurse : CG में यहाँ नर्सो की भर्ती प्रक्रिया चालू, MS की निगरानी में लिए जा रहे नर्सिंग स्टाफ

बिलासपुर, 30 मार्च | छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानी सिम्स में 100 पदों पर नर्सिंग स्टाफ भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीरज शेंडे खुद ही इसका आवेदन ले रहे। तत्काल इंटरव्यू कर इन पदों पर भर्ती की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। शासन के अनुमोदन के बाद कलेक्टर से अनुमति लेकर सिम्स ने यह काम करना शुरू कर दिया है।

मालूम हो मौजूदा स्थिति में सिम्स में 254 नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है, जबकि सेटअप 400 से ज्यादा का है। ऐसे में नर्सो को दोहरी जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। एक साथ 2-2 वार्डो को देखना पड़ रहा है, लंबे समय से इस तरह से कार्य करने की वजह से नर्सिंग स्टाफ जो शारारिक व मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से समस्त नर्सिंग स्टाफ कई बार हड़ताल कर चुके हैं और नए नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की मांग रख चुके हैं।

शासन स्तर पर भी इनकी मांगो को।सही माना गया है और नर्सो की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी तक 50 से ज्यादा में भर्ती हो चुकी है। 100 पद भरने तक यह प्रक्रिया चलेगी। सिम्स प्रबंधन के मुताबिक एक सप्ताह में सभी पदों पर भर्ती हो जाएगा। जिससे सिम्स की चिकित्सा पद्धति सही हो सकेगा।

इस तरह की परेशानी का करना पड़ रहा सामना

इसके लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे। लोगों को परेशानी तब हो रही जब एमएस शेंडे मीटिंग या अन्य चीजों में शामिल होने बाहर जा रहे। इस दौरान इसका आवेदन यहां कोई नहीं ले रहा। आवक-जावक में भी लोगों को सीधे एमएस शेंडे से संपर्क करने की बात कही जा रही है। यही कारण है कि उनके नहीं रहने पर लोगों को भटकाव हो रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]