Kondagaon Police द्वारा स्थाई वारंटी को किया गया गिरफ्तार, हत्या का आरोपी 10 साल से था फरार

गिरफ्तार आरोपी गागरा कश्यप को न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल

कोंडागांव, 30 मार्च। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भापुसे.) के आदेश से एडिशनल एसपी सोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के स्थाई वारंटी के गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 29.03.23 को डीएसपी सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में थाना मर्दापाल द्वारा 10 साल पुराने मर्डर के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

दिनांक 6-7.06.2013 के दरम्यिानी रात पोहमार निवासी गागरा कश्यप, पिता काण्डे कश्यप द्वारा संतुराम पिता सोनूराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी पोहमार के साथ मिलकर ढालुराम पिता स्व. लखमूराम उम्र 45 वर्ष, निवासी पोहमार, पटेलपारा को धारदार हथियार से जान से मारकर हत्या कर दिये थे। जिस पर थाना मदार्पाल में अप. क्र. 07/2013 धारा 302, 34 भादवि . कायम कर विवेचना के दौरान आरोपी संतुराम पिता सोनूराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

परन्तु आरोपी गागरा कश्यप पिता काण्डे कश्यप उम्र 50 वर्ष करीबन 10 वर्ष से फरार था। जिससे माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव न्यायालय से आरोपी गागरा कश्यप का स्थाई वारंट प्राप्त होने से वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना पर ग्राम करेर्कोट, थाना मारण्डूम, जिला बस्तर में आरोपी/स्थाई वारंटी के छुपने की जानकारी मिलने पर आरोपी के छुपने के संभावित स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना मदार्पाल लाकर गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

संपूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी मर्दापाल निरीक्षक रमन उसेण्डी, सहायक उपनिरीक्षक मोहन यादव, प्रधान आरक्षक घडवाराम मण्डावी, आरक्षक दीपक नाग, घांसूराम यादव एवं सहायक आरक्षक गोवर्धन कश्यप की भूमिका सराहनीय रही।