महिला कार्मिकों के लिए नराकास स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का पुरस्कार समारोह का आयोजन

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र, राजभाषा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव क्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों में कार्यरत महिला कार्मिकों के लिए कॉर्पोरेट जगत में भारतीय महिलाओं की भूमिका विषय पर आयोजित नराकास स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक विपणन एवं बिजनेस प्लानिंग  सुष्मिता डे, आयोजन की अध्यक्षता महाप्रबंधक समिधा गुप्ता ने की। प्रतियोगिता की निर्णायक  अनुभा दीपक महाले, महाप्रबंधक मटेरियल्स प्लानिंग, भि.इ.सं, पारमिता महान्ति, उप महाप्रबंधक सेल-सीईटी एवं  सीमा श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक (डाक), दुर्ग संभाग थी। स्वागत भाषण संयंत्र के उपमहाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा तथा सचिव, नराकास भिलाई-दुर्ग  सौमिक डे ने प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि सुष्मिता डे ने कहा कि, समाज के प्रत्येक क्षेत्र में और विशेषकर कॉर्पोरेट जगत में भारतीय महिलाएँ अग्रणी हैं। पुराने जमाने में महिलाओं के लिए वर्जित माने जाने वाले क्षेत्रों में भी आज भारतीय महिलाएँ उच्च पदों पर आसीन हैं। सेल के लिए गौरव की बात है कि, आदरणीया  सोमा मंडल महोदया ‘सेलÓ अध्यक्ष के रूप में हमारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की अगुवाई कर रही हैं। आज सेल सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान रच रहा है। इसी तरह सभी महिलाएँ अपने अपने क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ योगदान दें, ताकि, भारत पुन: विश्व-गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हो।

 पुरस्कार विजेता इस प्रकार रहीं, प्रथम –  शिलमणी इवा बखला, स्टाफ नर्स, चिकित्सा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, द्वितीय – शाइस्ता सिद्दीकी, सहायक प्रबंधक, छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक तथा तृतीय –  नीहारिका सारस्वत, उप प्रबंधक, एनएसपीसीएल रहीं। प्रोत्साहन पुरस्कार –  अनामिका पराडकर, वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, भिलाई,  ज्योति शर्मा, निरीक्षक, सी.आई.एस.एफ., शाहीन कुरैशी, शाखा प्रबंधक, छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक दुर्ग,  सुपर्णा डे, कार्यालय सहायक, भारतीय डाक विभाग एवं  अनामिका कुमारी, ओ.सी.टी., भिलाई इस्पात संयंत्र।

प्रशंसनीय प्रस्तुति के लिए पल्लवी सिंह, वरीष्ठ प्रबंधक, एस.आर.यू.,  साक्षी सोनी, मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, भिलाई, प्रीति, पी.जी.टी., जवाहर नवोदय विद्यालय,  स्वाति साहू, अधिकारी, एन.एस.पी.सी.एल.,  रिमझिम वैष्णव वर्मा, लिपिक, बैंक ऑफ बड़ौदा, भिलाई, त्रिज्या उपाध्याय, कनिष्ठ प्रबंधक, राइट्स लि.,  ज्योति देवी, महिला आरक्षक, सी.आई.एस.एफ., शिल्पी दास, कनिष्ठ प्रबंधक, एफ.एस.एन.एल.,  श्रद्धा निम्बर्ते, प्रशासनिक अधिकारी, दी न्यू इंडिया एश्योरन्स कं. लि., गिरिजा गणेशन, वरीष्ठ निजी सचिव, एस.आर.यू. को टोकन गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन – राजभाषा) ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज सोनी, कनिष्ठ अनुवादक-सह-समन्वयक, राजभाषा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र ने किया।