शिव सेना ने निकाली रामनवमीं महाशोभायात्रा

राम जी की झांकियों ने मोहा सबका मन

रायगढ़ ।  शिव सेना द्वारा हर वर्ष की तरह रामनवमी की पूर्वसंध्या पर भगवान राम की भव्य महाशोभायात्रा इतवारी बाजार से निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

रायगढ़ शहर में शिव सेना द्वारा रामनवमी महाशोभायात्रा का यह 28वां वर्ष है। महाशोभायात्रा शाम 4 बजे इतवारी बाजार से प्रारंभ हुई, जिसमें कीर्तन मंडली के अलावा ढोल के साथ अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए भगवान राम की झांकी निकाली गई।

वहीं आतिशबाजी के साथ महाशोभायात्रा शहीद चौक, गोपी टॉकीज़ रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा, स्टेशन चौक, सिविल लाइन, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, हटरी चौक, गद्दी चौक, कन्या शाला, पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड होते हुए इतवारी बाजार पंहुची।

जहां महाभण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। शोभायात्रा के शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन सहित जिले भर से शिव सैनिक उपस्थित रहे।