कोरबा,02 मई (वेदांत समाचार)। नगर पालिका परिषद दीपका में मजदूर दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने सभी मजदूरों और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद एवं पीआईसी मेंबर अरुनीश तिवारी, पार्षद आलोक परेडा, सरस्वती कवर, अविनाश सिंह, सुखसागर साहू, सुमनलता गिलहरे, हिमांशु देवांगन, ज्योति तिवारी, इतखार अली, अविनाश यादव, कमलेश जयसवाल सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे।
इसके अलावा पूर्व पार्षद रोहित जयसवाल, पूर्व पार्षद दीपक गिलहरे, इंजीनियर मघुकर यादव, प्रियदर्शी सोनी और समस्त नगर पालिका स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया और उनके कार्यों की सराहना की।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि मजदूरों और स्वच्छता दीदियों के बिना हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर नहीं रह सकता। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर किया था। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दीं और मजदूरों के अधिकारों और उनकी गरिमा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया और उन्हें उपहार भेंट किए। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।