Vedant Samachar

टीम इंडिया में एक नहीं, 5 शुभमन गिल… पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले सौरव गांगुली का बड़ा दावा

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली,22फ़रवरी2025 : टीम इंडिया में कितने शुभमन गिल? जवाब हैं पांच. जी नहीं, ऐसा हमारा कहना नहीं है, बल्कि ये तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है. उनके मुताबिक ही टीम इंडिया में अभी 5 शुभमन गिल हैं. कैसे? आइए जानते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की उलटी गिनती शुरू है. दुबई में होने वाले उस महामुकाबले से पहले सौरव गांगुली ने एक बड़ा दावा किया है. गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया में एक नहीं, 5 शुभमन गिल हैं. PTI से बातचीत में बाएं हाथ के बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ये बयान चौंकाने वाला है. मगर उन्होंने अपने वैसा कहने के पीछे की वजह भी बताई और साथ ही उन खिलाड़ियों के नाम भी गिनाए, जो उनके मुताबिक टीम इंडिया के शुभमन गिल हैं.

टीम इंडिया में 5 शुभमन गिल – गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया में 5 शुभमन गिल हैं. उनका मतलब इससे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर से है. भारत के पूर्व कप्तान के मुताबिक टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक के सभी बल्लेबाजों में शुभमन गिल जैसी क्षमता है. वो भी वैसे ही शतक लगा सकते हैं, जैसे गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जमाई है.

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को बताया फेवरेट
गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत को फेवरेट बताया है. उन्होंने कहा कि पाक टीम के लिए ये चैलेंज आसान नहीं होगा. इसकी वजह हैं भारतीय टीम में मौजूद स्पिनर्स. गांगुली के मुताबिक मौजदा पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों में इतनी काबिलियत नहीं की वो भारत के स्पिन अटैक का सामना कर सकें. उन्होंने कहा की उनके हिसाब से भारतीय टीम सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की भी फेवरेट है.

गांगुली की तरह पठान ने भी बताया इंडिया को फेवरेट
गांगुली की ही तरह पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को हॉट फेवरेट बताया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने इस बयान के पीछे की वजह पाकिस्तान की टीम में मौजूद कई सारी समस्याओं को बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी गेम का अप्रोच एग्रेसिव नहीं है, जो कि आज की क्रिकेट की मांग है. इसके अलावा दोनों टीमों की मौजूदा ताकत को देखें तो भारत काबिलियत में काफी आगे खड़ा दिखता है. भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले प्रेशर और सिचुएशन को अच्छे से डील कर सकती है.

Share This Article