Bilaspur Crime : ट्रेन से मोबाइल चोरी कर सस्ते में बेचा, चोर व खरीददार गिरफ्तार

बिलासपुर,28 मार्च  बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले को पकड़ लिया गया है। उसने चोरी के बाद मोबाइल सस्ते दाम में बेच दिया था। चोरी का मोबाइल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

उपनिरीक्षक व टास्क टीम दो प्रभारी बिषन सिंह व अन्य सदस्य एंव अनूपपुर आरपीएफ पोस्ट के स्टाफ, आरपीएफ सीआईबी अनुपपुर के अधिकारी और शासकीय रेलवे पुलिस में अधिकारियों ने टीम बनाकर मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को एक 24 हजार रूपये कीमती मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ा।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सर्वेश कुमार सेन निवासी वार्ड नंबर -6 मोहार दफाई बिजूरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश बताया। उसके पास रखे मोबाईल के संबंध में जानकारी लेने पर उसने अपने ही गांव के एक व्यक्ति जिसका सोनू भरेवा से मोबाइल खरीदना बताया। इस पर टीम उसे लेकर सोनू भरेवा के पास पहुंची और उसे पकड़ा लिया।

उसने यह मोबाइल 18257 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से पांच जनवरी 2023 को यात्रा करते हुए किसी यात्री के बैग से चोरी करना बताया।मोबाइल को उसने सर्वेश के पास 3500 रुपये में बेच था। इस संबंध में शासकीय रेल पुलिस अनूपपुर द्वारा धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया। आरोपित सोनू भरेवा को धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया गया व सर्वेश कुमार सेन को धारा 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]