Chaitra Navratri 2023 : कोरबा के इन स्थानों पर सजा भव्य पंडाल, माता के दरबार में मत्था टेकने उमड़ रहे श्रद्धालु

कोरबा, 28 मार्च । Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि पर्व पर शहरी क्षेत्र के एसईसीएल रोड स्थित कालीबाड़ी में प्रतिपदा तिथि से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है। रंग-बिरंगी झालर लाइटों से सुसज्जित पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

सुबह व शाम मां आदिशक्ति की आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह विकासनगर कुसमुंडा के मैदान में मां भवानी के लिए आकर्षक पंडाल देखते ही बन रही है। चैत्र नवरात्रि समिति कुसमुंडा आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि पिछले लगभग पांच साल से इस नवरात्रि पर मां भवानी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन सुबह-शाम माता की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

लग रहा भंडारा


कालीबाड़ी एसईसीएल परिसर में विराजित मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु भोग-भंडारा का भी लाभ उठा रहे हैं। यहां आयोजन समिति द्वारा खीर, पूड़ी व खिचड़ी का वितरण रोजाना किया जा रहा है।