चौका खाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने निकाला अफगान बल्लेबाज का खून, चोट देख कांपे खिलाड़ी, Video

नई दिल्ली.पाकिस्तानी गेंदबाज इहसानुल्लाह की एक कहर बरपाती गेंद ने अफगान बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान का खून निकाल दिया. जादरान के खून को देख खुद पाकिस्तानी खिलाड़ी भी कांप गए. दरअसल पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के हाथों क्लीन स्वीप से बचने के लिए तीसरे टी20 मैच में मैदान पर उतरी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगान टीम को 183 रन का लक्ष्य दिया. 10 ओवर के बाद अफगान टीम ने 3 विकेट पर 66 रन बना लिए थे.

मुकाबला कांटे का चल रहा था. जीत के लिए मोहम्मद नबी दम लगा रहे थे. 11वें ओवर में अटैक पर इहसानुल्लाह आए और उनका स्वागत नबी ने चौके से किया. हालांकि अगली गेंद पर नबी रन आउट हो गए. उनके रन आउट होने के बाद क्रीज पर जादरान आए, मगर अपनी पहली ही गेंद पर वो बुरी तरह से चोटिल हो गए.

हारिस ने की मदद

इहसानुल्लाह की गेंद सीधे जादरान के चिन पर लगी और गेंद से हेलमेट का ग्रिल लगने से उनका खून निकलने लगा. दर्द की वजह से वो हेलमेट भी नहीं निकाल पा रहे थे. ऐसे में पीछे से मोहम्मद हारिस तेजी से भागते हुए आए और उनका हेलमेट निकाला. जादरान का काफी खून निकलने लगा था, जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और अफगान को मुश्किल परिस्थिति में एक झटका चोट की वजह से भी लग गया.

https://twitter.com/amir_pakiza/status/1640425063231963154?s=20

एक ओवर में हिला अफगान

जादरान के मैदान छोड़ने के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर करीम जनत को इहसानुल्लाह ने आउट कर दिया. इस ओवर के बाद तो अफगानिस्तान के हाथ से मुकाबला लगभग निकल ही गया था. इसके बाद अफगान टीम संभल नहीं पाई और 66 रन से तीसरा टी20 मैच गंवा दिया. हालांकि सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने में टीम सफल रही.