पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर का शुभारंभ
महासमुंद । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में शंकराचार्य भवन में महिला पखवाड़ा पर आयोजित पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।
सोमवार को शंकराचार्य भवन में महिला पखवाड़ा पर पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता छग राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती निधि लोकेश चंद्राकर, आरीन चंद्राकर, अरूणा शुक्ला, सती साहू मौजूद रही।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने पूजा-अर्चना पश्चात पोषण जागरूकता सह महिला जागृति शिविर का शुभांरभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि चंद्राकर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाली श्रीमती शीला प्रधान, अंजू चंद्राकर, वंदना भोई, श्रीमती राधिका चंद्राकर, शकुन यादव, श्रीमती लक्ष्मी विश्वकर्मा, भावना गुप्ता, श्रीमती जानू साहू, श्रीमती ज्योति भोई, श्रीमती एसएल मैथ्यू, श्रीमती जशोवंती, रूखसाना, श्रीमती अर्पणा कुजूर, श्रीमती जंबोबाई पटेल, श्रीमती झरनावती भोई, श्रीमती कामिनी पटेल, सुजाता, हारमोती सोना आदि का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि महिलाओं की प्रगति के लिए अच्छी शिक्षा और आर्थिक स्थिति का मजबूत होना जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को रोजगार दिलाने ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। गोठानों में वर्मी कंपोस्ट, पेंट बनाने और साग सब्जी उगाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। इससे निश्चित रूप से महिलाएं अब आर्थिक रूप से सक्षम होकर अपना जीवनस्तर ऊंचा उठाएंगी। रीपा के माध्यम से भी ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि बजट में अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का प्रावधान किया गया है। अध्यक्षीय संबोधन में श्रीमती रावटे ने महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान देने की बात पर जोर देते हुए वर्तमान परिवेश पर साइबर क्राइम को लेकर जागरूक करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन तारिणी चंद्राकर ने तथा आभार प्रदर्शन नारंग ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अधिकारी समीर पांडे, तारा चंद्राकर, साधना सिंग ठाकुर, मंजू लता बाघ, निरंजना चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर, शशि चंद्राकर, राजश्री ठाकुर, शोभा शर्मा, सुधा रात्रे, प्रेमलता ठाकुर, मीना वर्मा, भारती साहू, आरती महंती, गीता साहू, सोनम रामटेके, भुनेश्वरी साहू, रामकुंवर साहू, जया आवड़े सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
[metaslider id="347522"]