Tiger Havoc in CG : स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी, बच्चों को स्कूल ना आने के सख्त निर्देश

सूरजपुर, 27 मार्च । Tiger Havoc in CG : सूरजपुर जिले से आज सुबह बाघ के हमले की खबर सामने आई थी. ऐसे में इस घटना के बाद जहां एक युवक की मौत हो गई, तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.

इस पूरी घटना के बाद अब बाघ के डर से बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया गया है. बता दे कि का आदेश भी जारी किया है. जिसके अनुसार बच्चों को स्कूल ना जाने की हिदायत दी गई है. सूरजपुर में बाघ का खौफ फैल गया है. क्योंकि बाग के आसपास होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथी साथ गांव वालों को यह भी कहा गया है कि अकेले अंधेरे में कोई घर से ना निकले।

ओड़गी बीईओ ने सभी संकुल प्राचार्य व जन शिक्षकों को निर्देश जारी कर कहा है कि संवेदनशील क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को आने से मना करें। बीईओ ने आदेश में कहा है कि बाघ के लिए वन विभाग रेस्क्यू कर रहा है। जैसे ही बाघ का रेस्क्यू हो जायेगा, ये आदेश समाप्त हो जायेगा।