BIG Achievement : Mahanadi Coalfields Limited ने 190 MT किया कोल प्रोडक्शन, रचा इतिहास

नई दिल्ली, 27 मार्च। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने इतिहास रच दिया है। 26 मार्च को एमसीएल का कोयला उत्पादन 190.16 मिलियन टन पर पहुंच गया।

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 176 मिलियन टन का लक्ष्य मिला था। कंपनी ने 3 मार्च को ही टारगेट पूरा कर लिया था। इसके बाद कंपनी ने अपने सर्वाधिक कोयला उत्पादन की ओर कदम बढ़ाया। कंपनी का उत्पादन 190.16 मिलियन टन से आगे और बढ़ेगा। अभी वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 5 दिन शेष हैं।

एमसीएल कोल डिस्पैच के मामले में भी अपने लक्ष्य से आगे है। 26 मार्च की स्थिति में 189.88 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया है। एमसीएल की इस उपलब्धि पर कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी बधाई दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]