“Nijaat Abhiyan” : बेलगहना पुलिस की कार्यवाही, गांजा सहित अवैध शराब जप्त 4 पर कार्यवाही

बिलासपुर, 26 मार्च । जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुरसंतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जागरूकता एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान निजात अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के दिशानिर्देश में बेलगहना पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 26.03.2023 को ग्राम केन्द्रा बस स्टेण्ड में गांजा रखे रामधन रविदास पिता स्व. शिवनंदन रविदास उम्र 32 वर्ष सा. मझगवां चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर पर वैधानिक रेड कार्यवाही कर आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 300 ग्राम, कीमती 18000 रुपये का जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा ग्राम विचारपुर, छतौना, पहाडबछाली में अवैध शराब रेड कार्यवाही भी की गई। इस दौरान ग्राम विचारपुर में आरोपी मुसनराम उरांव पिता रतन उरांव उम्र 55 वर्ष साकिन विचारपुर चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर से 15 लीटर हाथ भटठी का बना देशी महुआ शराब कुल कीमती 3000 स. ग्राम छतीना में बुधवार सिंह मानू पिता स्व. शगुन सिंह भानू उम्र 41 साल साकिन छतौना से 04 लीटर हाथ भटठी का बना हुआ महुआ शराब तथा बिकी रकम 100 रूपये तथा ग्राम पहाडछाली में शिवकुमार यादव पिता स्व. घासीराम यादव उम्र 44 साल साकिन पहाडबछाली से 03 लीटर हाथ भटठी का बना महुआ कीमती 600 रूपये शराब कुल शराब 22 लीटर शराब कीमती 4400 रुपये को जप्त कर पृथक पृथक धारा 34(2).34 (1) क, ख एवं 34 (1) क आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

जप्ती विवरण-
मादक पदार्थ गाजा 01.300 किलोग्राम, कुल मशरूका कीमती 18000 रूपये।

आबकारी एक्ट के आरोपी-
मुसनराम उरांव पिता रतन उरांव उम्र 55 वर्ष साकिन विचारपुर चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये।

नाम आरोपी – बुधवार सिंह मानू पिता स्व. शगुन सिंह भानू उम्र 41 साल साकिन छतौना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये एवं बिकी रकम 100 रूपये।

शिवकुमार यादव पिता स्व. घासीराम यादव उम्र 44 साल साकिन – पहाड़बछाली चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
03 लीटर महुआ शराब कीमती 600 रुपये।

आज दिनांक को बेलगहना पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान मादक पदार्थ गांजा 01.300 किलोग्राम, शराब 22 लीटर कुल कीमती 22400 रूपये का जप्त कर गैर जमानतीय मामलों में आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रआर घनश्याम आडिल, प्रआर रूद्र शंकर तिवारी, आरक्षक विजेन्द्र कोल, भास्कर साहू रूपचंद धलेन्द्र, महेन्द्र पाटनवार ईश्वर नेताम, महिला आरक्षक काजोल मनहर की विशेष भूमिका रही ।