रायपुर। आज सुबह सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर सीएम ने कहा – हमने 2 दिसंबर को विधानसभा में ‘आरक्षण विधेयक’ पारित किया था लेकिन भाजपा के दबाव के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं, इससे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही है जबकि बीजेपी ने हमेशा उन्हें बांटने की कोशिश की है.
वहां से लौटकर सीएम बघेल मुंगेली (Mungeli) जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां सरगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में शामिल होंगे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान करेंगे. राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल समेत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]