नईदिल्ली : : पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम किया। वहीं छोटे खिलाड़ियों के दम पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने इतिहास रचा था। वहीं अब 31 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात के फैंस को एक बार फिर उम्मीदें हैं। वहीं गुजरात टाइटंस इस सीजन के पहले ही मुकाबले में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) से भिड़ेगी।
दरअसल, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के अपने पहले सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे हर कोई प्रभावित हुआ। टीम के हर खिलाड़ी ने अपनी -अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और परिणाम अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस खिताब जीत गई। वहीं इस साल भी हार्दिक पांड्या नेतृत्व वाली टीम के पास दोबारा खिताब जीतने का मौका है। बता दें कि, पिछले साल की तुलना में टीम ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। वहीं ज्यादा खिलाड़ियों को बाहर नहीं किया बल्कि टीम को और मजबूत करने के लिए अन्य खिलाड़ी शामिल किए हैं।
गुजरात टाइटंस ने इस बार आईपीएल 2023 मिनी निलामी में केन विलियमसन को टीम में शामिल किया है। हालांकि, उनके बल्लेबाजी ऑर्डर के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं टीम में इस बार कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा 5 और ऑलराउंडर हैं जो किसी भी समय मैच के रुख को पलटने का दम रखते हैं। हार्दिक के अलावा राहुल तेवतिया, राशिद खान, जयंत यादव और ओडियन स्मिथ का प्लेइंग इलेवन में खेलना ओपनर शुबमन गिल, बिस्फोटक पारी खेलने वाले डेविड मिलर, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और केन विलियमस जैसे महारथी इस टीम को और मजबूत करने का काम करेंगे।
फिलहाल टीम की कमजोरी तेज गेंदबाजी है। शमी और हार्दिक के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है। शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ जैसे कुछ नाम जरूर हैं लेकिन स्लॉग ओवरों में टीम को बचकर रहने की जरूरत है। वहीं इस बार टीम में आयरलैंड के खिलाड़ी जोश लिटिल भी शामिल थे लेकिन अब वो चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। इसके अलावा टीम ने सहमानुल्लाह गुरबाज और लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया था। विकेट कीपर केएस भरत साथ हैं।
IPL 2023: गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, आर साई किशोर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, नूर अहमद, दर्शन नालकांडे, प्रदीप सांगवान, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, केएस भरत, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।
[metaslider id="347522"]