डेढ़ लाख का सामान बरामद
रायपुर । सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को खम्हारडीह थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
दरअसल कचना हाउसिंग बोर्ड पत्रकार कालोनी निवासी छबिलाल बरिहा ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 मार्च को वे और उसकी पत्नी अपने घर में ताला लगाकर ड्यूटी के लिये चले गये थे। प्रार्थी की पत्नि दोपहर करीब 2 बजे घर वापस आकर घर के दरवाजे मे लगे ताले को खोलकर अंदर गई तो देखी की घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। प्रार्थी घर पहुंचा तो देखा कि मकान अंदर सामान बिखरा हुआ था, आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के पीछे लगे खिडकी के कांच को तोडकर मकान अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 121/23 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसकी पत्नी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा खम्हारडीह निवासी खिलेश दीप की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर खीलेश दीप द्वारा अपने अन्य निक्की कुमार एवं विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित स्वीकार किया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी निक्की कुमार एवं विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक को भी पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
खिलेश दीप पिता सियाराम दीप उम्र 20 साल निवासी ब्लॉक नं. 16 म.नं. 31 बी.एस.यू.पी कॉलोनी कचना खम्हारडीह रायपुर।
निक्की कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 21 साल निवासी ब्लॉक नं. 16 म.नं. 31 बी.एस.यू.पी कॉलोनी कचना खम्हारडीह रायपुर।
विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।
[metaslider id="347522"]