रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय के छात्र शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

कांकेर । रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय सिंगारभाट कांकेर के छात्र-छात्राएं को आठ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए अधिष्ठाता डॉ.नितिन रस्तोगी, डॉ.जीवन सलाम, इंजीनियर गंगाधर और डॉ.नरेन्द्र राना के द्वारा रवाना किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्था, पूसा न्यू दिल्ली, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, कुफरी शिमलाय आईसीएआर-डीएमआर चंबाघाट सोलन आदि जगह पर भ्रमण कर उन्नत कृषि से संबंधित अनुसंधान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

बता दें कि शैक्षणिक भ्रमण प्रत्येक वर्ष तृतीय वर्ष, द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए विषय के अंतर्गत आयोजित किया जाता है। भ्रमण के दौरान छात्रों के मार्गदर्शन के लिए डॉ. पीयूष कांत नेताम और अंशुमाला कुजूर साथ रहेंगे।