BIG BREAKING : खाद्य विभाग ने पूरे प्रदेश में बैन किया गुटखा-पान मसाला, बिक्री पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी

पटनाः नशामुक्ति के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी के चलते सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरसअल सरकार ने पूरे प्रदेश में गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि पहले ही प्रदेश में शराबबंदी लागू कर दी गई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के खाद्य विभाग से आदेश जारी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने एक साल के लिए गुटखा व पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण, बिक्री व परिवहन, बिक्री के लिए प्रदर्शनी (डिस्पले) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जो अगले एक साल के लिए लागू रहेगा।

विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।