राजनांदगांव, 21 मार्च ।दिनांक 22.03.2023 से 30.03.2023 तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्वालुगण लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है जिसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस जिसमें 04 सेक्टर लगभग 1000 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का चैत्र नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी लगाया गया है, जिसे क्षीरपानी परिसर में श्री डी.आर. आंचला सेनानी 14वीं वाहिनी छसबल बालोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले द्वारा मेला ड्यूटी पर लगे बल को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। यातायात पुलिस द्वारा अंजोरा बाई पास से डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह बैरिकेट व पुलिस जवान तैनात किया गया है। उपर बम्लेश्वरी मंदिर से निचे मां बम्लेश्वरी मंदिर तक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, उप सेनानी 08वीं वाहिनी छसबल श्रीमती मोनिका ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री एम.आर. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएमएसी श्री आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागी अधिकारी श्री प्रभात पटेल एवं जिले एवं अन्य जिले से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]