रायपुर । ननकीराम कंवर ने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से विधानसभा के तारांकित प्रश्न क्रमांक 512 में प्रसन्न किए थे की रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर मे कितने आंगनबाड़ी हैं – मंत्री के द्वारा लिखित जवाब में आया था वहां आंगनबाड़ी स्वीकृत नहीं है। ननकीराम ने मंत्री से दूसरा प्रश्न मे पूछा गया था की वर्ष 2022 – 23 में ओमपुर में दो आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है यदि हां तो केंद्र खोलने के लिए आदेश जारी कर दिया गया – मंत्री ने जवाब दिया, जी हां प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ओमपुर में 2 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ओमपुर में दो आंगनबाड़ी प्रारंभ करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं। कब तक नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोला जाएगा जवाब में कहा गया कि समय सीमा बताना संभव नहीं है। मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा लिखित रूप से दिए गए जवाब पर ननकीराम कंवर ने विधानसभा में अध्यक्ष महोदय के माध्यम से अनिला भेड़िया से पूछा की ओमपुर कि जनसंख्या कितनी है और वहां दो आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है तो वहां नवीन आंगनबाड़ी कब तक खुल जाएगा जिसके जवाब में अनिला भेड़िया ने उत्तर देते हुए अध्यक्ष जी के माध्यम से ननकीराम कंवर विधानसभा सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि आपके प्रश्नकाल के दरमियान वहां आंगनबाड़ी केंद्र खोल दी गई है तब ननकीराम कंवर ने भी उन्हें बहुत-बहुत बधाई दीया लेकिन मंत्री का यह जवाब गलत था ग्राम पंचायत रजगामार के आश्रित ग्राम ओमपुर में आज पर्यंत तक कोई नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का ना तो आदेश प्राप्त हुआ है और ना ही नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है इस तरह की जानकारी विधायक ननकीराम कंवर को होने पर ननकीराम कंवर ने कहा कि पहले तो विधानसभा में अधिकारी केवल झूठ बोलते थे अब विधानसभा सदन में मंत्री का भी जवाब मैं झूठ बोला जाना और गलत जानकारी आने पर चिंता जताते हुए कहा कि हम इसकी शिकायत विधानसभा के अध्यक्ष से लिखित रूप में करते हुए कार्यवाही का भी मांग करेंगे।
[metaslider id="347522"]