कांकेर । जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम करप के कोसरिया मरार समाज के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कक्षा 10वीं में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने पर चारामा के नीरज कोसरिया को 1 लाख रुपए चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिक महाराणा प्रताप वार्ड चारामा निवासी सुमन कोसरिया ने बताया कि मैं राजमिस्त्रियों के साथ भवन निर्माण में रेजा की कार्य करती हूं। मेरे पति भी सब्जी दुकान में मजदूरी के कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि पहले हम लोग दूसरे के जमीन में सब्जी-भाजी का खेती कर गुजारा करते थे, जिससे उतनी आमदनी नहीं हो पाती थी और अपने बच्चों का अच्छा परवरिश नहीं कर पा रहे थे। अब उस काम को छोड़कर मैं और मेरे पति मजदूरी कार्य करते हैं।
श्रमिक सुमन ने बताया कि पुत्र नीरज कुमार कोसरिया बचपन से ही होनहार हैं। नीरज की प्राथमिक शिक्षा गुरुकुल विद्या मंदिर चारामा से कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई पूरी की, उनका पढ़ाई-लिखाई को ध्यान में रखते हुए हम लोग नीरज के सपना को साकार करने के लिए मजदूरी के पैसे से मॉडल स्कूल धमतरी में प्रवेश कराया लेकिन गरीबी के चलते कक्षा नवीं के पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए खर्च वहन नहीं कर पा रहे थे। जिसके कारण स्कूल से नीरज का टीसी निकाल कर उन्हें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में दाखिल करवाने की सोच ही रहे थे। इसी दरम्यान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा को महत्व देते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की और कुछ ही दिनों में चारामा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ हो गया। हम लोग भी नीरज को कक्षा दसवीं में प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये और स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश भी मिल गया। प्रवेश मिलने के बाद नीरज अच्छी लगन से पढ़ाई कर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं की परीक्षा दिलाई, जिसका परिणाम आया, जिसमें हमारे पुत्र नीरज कोसरिया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।
श्रम विभाग द्वारा संचालित मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ग्राम करप में पटेल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुत्र नीरज को 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया, जिससे नीरज की आगे की पढ़ाई का खर्च अब आसानी से वहन कर सकूंगी।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नीरज के पढ़ाई की प्रशंसा करते हुए कक्षा 12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर राज्य स्तरीय मेरिट सूची में भी स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। सुमन ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने से हम गरीब मजदूरों का उत्थान हो रहा है और हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रहे हैं, जिसके लिए मैं और मेरे परिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हैं।
[metaslider id="347522"]