CG NEWS : बेमौसम बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट पार कर रहे लोग

बलरामपुर, 20 मार्च। जिले में पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर लगातार हो रही बरसात से कनहर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से एनीकट के ऊपर से पानी जा रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर एनीकट को पार कर रहे हैं। प्रशासन के लायक समझाइश के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं और कई बार इसमें हादसे भी हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ झारखंड की सरहद पर स्थित कनहर नदी में जल संसाधन विभाग ने एनीकट बनाया है। एनीकट में पानी काफी कम हो गया था, लेकिन अचानक से जो बरसात हुई है उससे जलस्तर काफी बढ़ गया है। इतना ही नहीं पानी एनीकट के ऊपर से जा रहा है। झारखंड और रामानुजगंज दोनों तरफ के लोग जान जोखिम में डालकर सामान हाथ में रखकर इस पुल को पार कर रहे हैं।

प्रशासन ने इसे रोकने के लिए गेट भी लगाया है, लेकिन लोग उसे भी नहीं मान रहे हैं और लगातार इसमें आवागमन कर रहे हैं। पूर्व में कई बार इसी तरह की लापरवाही से कई लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है और जान जोखिम में डालकर लगातार आवागमन कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]