CG CRIME : पैंगोलिन के 3 शिकारियों को पुलिस ने धरदबोचा, लाखों रूपये के सिल्क समेत 2 वाहन जब्त

सूरजपुर,19 मार्च  जिले से बड़ी खबर मिल रही है जहाँ मध्यप्रदेश के डब्लू सीसीबी ने पैंगोलिन के शिकारियों को सूरजपुर में दबोचा, पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार सफलता मिला है, लाखों रूपये की कीमत के पैंगोलिन के सिल्क बरामद किया है।

बता दें कि सूरजपुर वन अमले की टीम ने वन्य प्राणी पैंगोलिन के 10 किलो खाल के साथ 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।पेंगोलिन के शल्क का उपयोग दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी मांग है और तस्कर ऊंचे दाम में इसकी बिक्री करते हैं। प्रतापपुर क्षेत्र के रामकोला मुख्य मार्ग पर दो मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों को वन विभाग की टीम ने धरदबोचा है। 3 आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत 939 अब, 49क, 50 स व 51 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]