Imran Khan के लाहौर स्थित घर में घुसी पुलिस, पार्टी ने जताई हत्या की आशंका

 पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर भारी हंगामा हो रहा है। कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही पूर्व पीएम इस्लामाबाद रवाना हुए, पुलिस लाहौर स्थित घर में घुस गई। यहां बुलडोजर चला दिया। दीवार तोड़ दी। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, यहां पीटीआई समर्थकों को पीछे हटाने के लिए पुलिस ने गोलियां भी चलाईं। पढ़िए लाइव अपडेट्स और नीचे देखिए वीडियो-

इमरान खान के निवास के बाहर पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस वाले भी घायल हुए। कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच, पीटीआई ने आशंका जताई है कि इमरान खान की हत्या की जा सकती है। वहीं इस्लामाबाद के कई इलाकों में इमरजेंसी लगा गई गई है। तोशखाना मामले में स्थानीय अदालत में पेश होने के लिए इमरान खान आज इस्लामाबाद रवाना हुए। इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने उनके लाहौर आवास में प्रवेश किया।

पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस एक्शन को इमरान खान के घर पर हमला करार दिया है। जिस वक्त पुलिस घुसी, उस समय उनकी पत्नी बुशरा बेगम अकेली थीं। इमरान खान ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है, ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]