Breaking News : पुलिस ने You Tuber मनीष कश्यप को किया गिरफ्तार, कोर्ट जा रहा था सरेंडर करने तभी घर पहुंची पुलिस

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई संबंधी फर्जी खबर फैलाने के मामले में यह यूट्यूबर मनीष कश्यप आरोपी है. बिहार में यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि मनीष कश्यप को जगदीशपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पटना और चंपारण पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की 6 टीमें बीते दिनों से लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही थीं. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची. मनीष कश्यप का घर बेतिया के मझौलिया थाना अंतर्गत महना डुमरी गांव में है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]