शांति हीरो जमनीपाली में सूपर स्प्लेंडर एक्सटेक को लॉच किया

कोरबा,17 मार्च। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरोमोटोकार्प ने गुरूवार को सूपर स्प्लेंडर एक्सटेक को लॉच किया। कम्पनी ने इसे खास तौर से युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाईन किया है। नये मोटर साइकिल अपने स्टाईल एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नयी अत्याधुनिक फिचर के साथ आकर्षित करती है। इसमें लो फ्यूल इंडिकेटर के साथ फूल डिजिटल स्पीडोमीटर और सर्विस रिमाइंडर मेल फंक्शन इंडिकेटर जैसे फीचर्स उपलब्ध है।


शांति हीरो के डायरेक्टर रिशु अग्रवाल ने बताया कि सुपर स्प्लेंडर 68 कि.मी. प्रति लीटर का माइलेज देगी। सूपर स्प्लेंडर देा वेरियंट मे लॉच की गई है। सूपर स्प्लेंडर के साथ कम्पनी 125 सीसी भागीदारी बढ़ाना चाहती है। सूपर स्प्लेंडर 107 पीएस की पावर और 106 एनएम की टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड गेयर बाक्स लैस किया गया है हमें विश्वास है कि आईकॉनिक सूपर स्प्लेंडर का नया संस्करण टू-विलर की हमारी  एक्सटेक रेंज को और अधिक आकर्षक बनायेगा। वर्तमान में हीरो मोटोकार्प के शो रूम शांति हीरो जमनीपाली में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर कस्टमर एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।