सरकारी अस्पताल के बावजूद घरों में प्रसव, ब्लॉक और जिला समन्यवयक को नोटिस जारी

बलौदाबाजार । कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला हॉस्पिटल जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के काम काज की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल ने संस्थागत प्रसव के स्थान पर घरों में बढ़ती हुई प्रसव की संख्या पर चिंता जाहिर की है। साथ ही कसडोल के कुछ क्षेत्रों में कुष्ठ के मरीज भी बढ़े है। जिसको लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को और अधिक बेहतर कार्य करने के निर्देेश दिए है।

बैठक में लापरवाही बरतने वाले जिला समन्यवयक मितानीन कार्यक्रम एवं सभी विकासखण्ड समन्वयक मितानीन कार्यक्रमों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देेश दिए है। साथ ही साथ मेंटल हेल्थ पर मरीजों की संख्या दर्ज करने सिमगा एवं कसडोल के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर बंसल ने विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने के कहा है। उन्होंने प्रति बाजार क्लीनिक में ओपीडी मरीजों की संख्या 100 तक पहुंचाने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही सभी सीएचसी में हमर लैब को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में एनिमिक महिलाओं को खिलाए जा रहे गरम भोजन के लिए चिन्हाकन में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका के बारे में भी अवगत कराया गया।

बैठक में उन्होंने समस्त विकासखंडों को प्रथम तिमाही में गर्भवती पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने जिला मितानिन समन्वयक तथा विकासखंड समन्वयकों  को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की तिमाही जांच का आंकड़ा जो कि विकासखंड पलारी एवं सिमगा में एंट्री नहीं किया गया था, उसे तत्काल एंट्री करवाना निर्देशित किया गया तथा ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका बैंक खाता नहीं है उनके खाते खोले जाने हेतु भी प्रयास करने को कहा।

कलेक्टर बंसल ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी को अपने विकासखंड के हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का पूर्ण रूप से चिन्हांकन कर उनके उचित उपचार करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही भाटापारा में रात में एवं सिमगा में भी सी सेक्शन प्रारंभ किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। भाटापारा तथा पलारी में सोनोग्राफी की व्यवस्था शुरू की गई है इसके प्रदर्शन से कलेक्टर ने संतोष जाहिर किया साथ ही उन्होंने जल्द ही कसडोल में सोनोग्राफी व्यवस्था शुरू करने की भी बात कही।

बैठक में मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, एएनसी पंजीयन,एफ आर यू,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखण्ड बलौदाबाजार में 47, भाटापारा 20, कसडोल 4, पलारी 12 एवं सिमगा 31 इस तरह कुल 114 प्रसव घरों में हुई जो कि काफी चिंता जनक है।

संस्थागत प्रसव बलौदाबाजार में 5 हजार 150, भाटापारा 4 हजार 17, कसडोल 3 हजार 514, पलारी 2 हजार 58 एवं सिमगा में 2 हजार 561 मरीजों का प्रसव हुई है। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना के तहत जिला अस्पताल बलौदाबाजार में 1 हजार 824, भाटापारा 2 हजार 249, लवन 2 हजार 991, कसडोल 3 हजार 61, पलारी 2 हजार 542 एवं सिमगा 2 हजार 561 इस तरह कुल 15 हजार 228 हितग्राही लाभान्वित हुए है। जिसमें से 15 हजार 118 हितग्राहियों का भुगतान हो चुका है। 110 हितग्राहियों का भुगतान अभी भी लंबित है।

इसी तरह कुष्ठ रोग के विकासखण्ड बलौदाबाजार में 61, भाटापारा 41, कसडोल 85, पलारी 49 एवं सिमगा 50 मरीज 1 अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक चिन्हांकित हुए है। उक्त बैठक में सँयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी, सीएचएमओ डॉ. एम.पी. महिस्वर, सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  अनुपमा तिवारी सहित समस्त बीएमओ,बीपीएम सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।