परिणय सूत्र में बंधेंगे 10 दिव्यांग जोड़े

▪️ 2 अप्रैल को होगा मंगल-परिणय

खरसिया। दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में नगर स्थित अग्रसेन भवन में 2 अप्रैल को 10 दिव्यांग जोड़ों का मंगल परिणय संपन्न होगा। दृष्टिबाधित विकास संघ के महासचिव राजेंद्र कुमार बेहरा ने बताया कि समाजसेवियों के सहयोग से यह विवाह गायत्री शक्तिपीठ में वैदिक विधि विधान से संपन्न करवाया जाएगा। वहीं अग्रसेन भवन में जोड़ों तथा रिश्तेदारों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। 1 अप्रैल शाम 5:00 बजे हल्दी एवं मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी, वहीं 2 अप्रैल रविवार को नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बारात गायत्री मंदिर पहुंचेगी, जहां वैदिक विधि-विधान से इनका विवाह संपन्न होगा। वहीं बताया कि संगठन द्वारा रायगढ़, सक्ती, बाराद्वार एवं राजनांदगांव जैसे कई अन्य शहरों में सफलतापूर्वक दिव्यांग-जोडों को परिणय सूत्र में बांधा गया है। दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा समय-समय पर मंगल वैवाहिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं।