क्विज प्रतियोगिता में 9 छात्र पुरस्कृत

नारायणपुर । राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (समग्र शिक्षा) के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विगत 14 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) गरांजी में किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय शालाओं के छात्र छात्राओं ने भाग लिये। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 9 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जी.आर. मण्डवी, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाईट) गरांजी, की अध्यक्षता में बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र कुमार देहारी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी उमेश रावत, सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा, निर्णायक दल एवं संबंधित संस्था के शिक्षक, शिक्षिका कार्यालयीन कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में शासकीय बुनयादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी की कुमारी जयमती नेताम, कुमारी मोनिका सलाम, कुमारी चांदनी शांडिल्य को प्रथम स्थान, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी बंगलापारा नारायणपुर की छात्रा कुमारी जिया हीरा, कुमारी कल्पना ठाकुर, कुमारी चांदनी बघेल को द्वितीय स्थान और सेजेस बखरूपारा नारायणपुर की छात्रा कुमारी कोमेश्वरी राणा, दिनेश उसेण्डी और नमन देवांगन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।