कलेक्टर ने किया पेंड्रा बाईपास रोड का मुआयना, अधिकारियों से ली जानकारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने बुधवार को जिले की बहुप्रतीक्षित पेंड्रा बाईपास रोड के संबंध में मौका मुआयना कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। शहर के मध्य यातायात का दबाव कम करने तथा सुरक्षित एवम सुगम यातायात के लिए पेंड्रा बाईपास रोड का निर्माण अति आवश्यक है। इस कार्य को प्राथमिकता से कराने के लिए कलेक्टर  श्रीमती महोबिया ने सेमरा तिराहा, अमरपुर, बरेजहापारा एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पेंड्रा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

पेंड्रा बाईपास रोड के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग एन के साहू ने बताया कि पेंड्रा बाईपास रोड के लिए सेमरा तिराहा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए दोबटिया अमरपुर तक शहर के बाहर-बाहर 13 किलोमीटर सड़क का पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसकी लागत भू अर्जन मिलाकर 101 करोड़ 38 लाख रुपए है। इसमें 7 गांवो-अमरपुर, भदौरा, सेमरा, पेंड्रा, बंधी, अढभार एवं कूड़कई की 39.96 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित किया गया है। बाईपास सड़क के लिए प्रथम चरण में 54 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]