रायगढ़, 15 मार्च । कल थाना चक्रधरनगर में शहीद चौंक में रहने वाले अंकित पटेल (27 साल) के द्वारा आवेदन देकर 2 लाख 26 हजार रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
पीड़ित ने बताया कि मुकुट नगर, चक्रधरनगर में इनकी बेकरी की दुकान है । इसने नेट पर वाओ मामोज नामक फूड कंपनी का फ्रेन्चायजी रायगढ़ में खोलने के लिए माह दिसंबर 2022 को कंपनी के वेबसाइट पर दिये गये नंबर 0903831XXXX पर संपर्क किया जिसमें बताया गया कि रजिस्ट्रेशन फीस , जीएसटी सहित 41,300 / रूपये होता है । साथ ही एनओसी के लिए 1,85,000 /- जमा करने के बाद एग्रीमेंट फीस 1,75,000 / - तथा सिक्यूरिटी मनी 3,25,000 /- लायसेस फीस 73,700 /- *कुल 8,00,000 /- रूपये जमा करना होगा । कंपनी की ओर से दिनांक 07/12/2022 इसके ईमेल पर एक मेल प्राप्त हुआ । तब पुन: कंपनी के उसी मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद ईमेल पर प्राप्त स्क्रेनर में ऑनलाइन 41,300 /- रूपये फोन पे के माध्यम से जमा किया गया । रूपये जमा करने के बाद कॉल कर बताया गया कि रजिस्ट्रेशन हो गया है जमा राशि का रसीद ईमेल में भेजा गया । उसके बाद एनओसी फीस 1,85,000 / - रूपये की मांग पर फोन पे के माध्यम से दिनांक 14/12/2022 को रूपये जमा किया गया । इस प्रकार *कुल 2,26,300 /- रूपये उनके खातों में जमा किया । राशि जमा करने के बाद एग्रीमेंट की राशि जमा करने के लिये बार-बार कॉल किया जा रहा था पर दुकान फायनल नहीं होने से राशि जमा नहीं किया गया था । तभी वेबसाइट में जो मोबाइल नंबर 0903831XXXX था बदल कर नया नंबर दिखा रहा था । तब शंका होने पर कंपनी के आउटलेट के नंबर पर संपर्क करने पर वहां के स्टाफ ने बताया कि उक्त कंपनी स्वयं संचालन करती है और फ्रेंचायजी नहीं देती है । ऐसी स्थित में स्पष्ट हो गया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन 2,26,300 /- रूपये की ठगी की गई है । थाना चक्रधरनगर में पीड़ित के आवेदन पर मामोज नामक फ्रूड कंपनी फ्रेन्चाईजी के खाता धारक के मोबाइल नंबर 0903831XXXX के विरूध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]