CG VIDHANSABHA : पीएम आवास पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, आसंदी ने किया नामंजूर, सदन की कार्यवाही स्थगित

रायपुर,15 मार्च । छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भाजपा विधायकों ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की। शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक शिवरतन शर्मा, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक समेत विपक्ष के अन्य सदस्यों ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से गरीब परिवारों का 16 लाख पीएम आवास निर्माण रोक दिया गया है। इससे प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है।

इस महत्वपूर्ण विषय पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग विपक्ष ने की, परंतु आसंदी पर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, जिससे नाराज होकर भाजपा विधायक खड़े होकर हंगामाने में करते हुए नारेबाजी करने लगे, लगातार हंगामा को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के स्थगित करने की घोषणा कर दी।