प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना : शिविर में जलग्रहण योजना की दी जानकारी

जल ग्रहण विकास घटक के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सूरजपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक के तहत जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम डुमरिया में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जलग्रहण समिति स्वयं सहायता समूह उपयोगकर्ता दल उपस्थित रहे। मां सरस्वती के पूजा के बाद विधायक प्रतिनिधि प्रदीप राजवाडे, सरपंच सह अध्यक्ष चंचला मरावी, रामलाल यादव उपसरपंच, विनय कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान, तेजराम बजारा सहायक मिटटी परिक्षण अधिकारी, डॉ. दिव्य प्रकाश पैकरा पशु चिकित्सा अधिकारी, शेखर कुमार सोनी कृषि विकास अधिकारी, डीकेशवर सिंह मत्स्य निरीक्षक, कुलवती राजवाडे ग्राम सचिव, वरुण मरावी व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण की शुरुआत की।

प्रशिक्षण में जलग्रहण प्रबंधन के आवश्यकता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, पशुपालन विभाग से उन्नत नस्लों का चयन कर दूध उत्पादन मत्स्यपालन की योजनाओं के बारे में डीगेशवर सिंह के द्वारा, शैलेन्द्र जायसवाल तकनीकी विशेषज्ञ अभियांत्रिकी के द्वारा जलग्रहण योजना की विस्तृत जानकारी दी। जलग्रहण के रिज क्षेत्र प्रबंधन अंतर्गत अवक्रमित वनों का पुनर्जीवन, वर्ष जल संचयन के घर से खेत में किये जा सकने वाले विभिन्न उपायों, स्ट्रेगर कंटूर ट्रेंच, ढाल निर्धारित करने, बोल्डर चेक, गैबीएन संरचना निर्माण, परकोलेशन टैंक, खेत तालाब, मत्स्य पालन तालाब, चेक डैम आदि संरचनाओं की आवश्यकता और उपयोगिता की जानकारी प्रदान की गई। जलग्रहण विकास दल सदस्य विवेक कुमार गुप्ता के द्वारा उत्पादन प्रणाली तथा सूक्ष्म लघु उदयम के बारे मे पशुपालन विभाग डॉक्टर दिव्य प्रकाश पैकरा के द्वारा विस्तार से पशुपालन विभागीय योजनाओं के बारे में, किसानों व महिलाओं को वीडियो के माध्यम से जलग्रहण के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।