स्व. दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रोमांचक फाइनल मुक़ाबले के साथ सम्पन्न, टारगेट अघोरी XI ने किया ख़िताब अपने नाम

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल द्वारा अपने गृह ग्राम मेहरसखा (धरसींवा) में आयोजित स्व. दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (IBPL) के तीसरे सीजन में ओपन संस्करण के फाइनल मुक़ाबले में काफ़ी रोमांच देखने को मिला । WRS XI रायपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवरों में 189 रनों का विशाल स्कोर बनाया । टारगेट अघोरी भिलाई ने चौकों छक्कों की बारिश करते हुए इस लक्ष्य को अंतिम ओवर की तीन गेंदे शेष रहते प्राप्त कर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया । विजेता टीम को इनामी राशि 1,11,111 तथा उपविजेता टीम को 55,555 ट्रॉफी के साथ प्रदान किए गए । वही ग्रामीण संस्करण की विजेता ग्रामीण स्टार सिमगा ने 51,000 तथा उपविजेता सासाहोली ने 21,000 का पुरस्कार तथा ट्रॉफी अपने नाम किए ।


फाइनल मुक़ाबले को देखने के लिए हज़ारो की संख्या में दर्शकों का हुजूम मैदान पर उपस्थित रहा ।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने अपनी गरिमायी उपस्थिति दी । ओलंपिक्स की तर्ज़ पर अतिथियों ने IBPL एवं खेलवारी की मशालों को प्रज्ज्वलित कर फाइनल मुक़ाबले की शुरुवात की तथा खिलाड़ियों से मिल कर उनका कुशलक्षेम भी जाना ।


फाइनल मैच में मैदान पर मौजूद दर्शकों के बीच पहुँच कर भावेश बघेल ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया तथा कहा की क्षेत्र की निरंतर प्रगति ही उनका एक मात्र लक्ष्य हैं और वे हर दिशा में इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और ऐसे सामाजिक, खेल तथा अन्य आयोजन निरंतर करवाते रहेंगे । उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों, उपस्थित दर्शकों को इस आयोजन को सफल बनाने और अपना बहुमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।


IBPL तथा खेलवारी खेल महोत्सव में विजयी हुई टीमों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया ।